script‘भारत में कोर्इ नेता नहीं जो मोदी से टक्कर ले सके, विपक्ष 2019 की नहीं 2024 की तैयारी करे’ | Omar Abdullah said nobody like modi | Patrika News

‘भारत में कोर्इ नेता नहीं जो मोदी से टक्कर ले सके, विपक्ष 2019 की नहीं 2024 की तैयारी करे’

Published: Mar 11, 2017 12:09:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

उत्तर प्रदेश आैर उत्तराखंड चुनावों के शुरुआती रुझानों के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आैर भाजपा से अभिभूत नजर आए।

उत्तर प्रदेश आैर उत्तराखंड चुनावों के शुरुआती रुझानों के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आैर भाजपा से अभिभूत नजर आए। उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट के जरिए विपक्षी पार्टियों को एेसी नसीहत दी है जो शायद विपक्षी पार्टियों को पसंद नहीं आएगी। 
उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि यदि एेसे ही हालात रहे तो विपक्षी पार्टियों को 2019 की नहीं बल्कि 2024 की तैयारी करनी चाहिए। अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस वक्त भारत में एेसा कोर्इ भी नेता नहीं है जो कि मोदी आैर भाजपा से 2019 में टक्कर ले सके। 
https://twitter.com/abdullah_omar/status/840423001615040512
https://twitter.com/abdullah_omar/status/840423721760313344
उधर, पंजाब विधानसभा चुनावों में अपनी जीत तय मानकर चल रही आप के लिए चुनाव रुझान बड़ा झटका साबित हुए। कुमार विश्वास ने पंजाब के रुझानों के आने के बाद एक कविता को ट्वीट किया। इसमें उन्होंने जो लिखा है उसे एक तरह से हार को स्वीकार करने जैसा माना जा रहा था, हालांकि थोड़ी ही देर बाद उन्हेांने इसे डिलीट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने नतीजों से पहले ही अपनी फोटो कुछ मीडिया हाउसेज को भेजीं थीं आैर वह काफी आश्वस्त थी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो