देश में Omicron Variant के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा कदम उठा रहे हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को देश में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है। देश के 17 राज्यों में फैल चुके ओमिक्रॉन संक्रमण के बीच इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से जंग के बीच नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron Variant ) लगातार अपने पैर पसार रहा है। दुनिया के साथ-साथ भारत में भी ओमिक्रॉन की खतरा बढ़ता जा रहा है। देश के 17 राज्यों को कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट अपनी चपेट में ले चुका है। यही वजह है कि केंद्र सरकार की चिंता काफी बढ़ गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (
PM Narendra Modi ) ने गुरुवार 23 दिसंबर को एक अहम बैठक बुलाई । इस समीक्षा बैठक में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर चर्चा होगी। इस मीटिंग में राज्यों की स्थिति से लेकर इससे निपटने के उपायों पर भी चर्चा होगी। यही नहीं माना जा रहा है कि समीक्षा बैठक में पीएम मोदी अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं।