INSACOG की ये बुलेटिन 10 जनवरी की है जोकि रविवार को जारी की गई। इसमें कहा गया है कि 'COVID-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज पर पहुँच गया है। बड़े महानगरों में ये अधिक तेजी से फैल रहा है।' इसके अलावा, ओमिक्रॉन का एक संक्रामक सब-वेरिएंट BA.2 के बारे में बताया गया है कि इसके भी पर्याप्त मामले सामने आए हैं । इसके तेजी से फैलने के सबूत तो नहीं मिले हैं।
ओमीक्रॉन के मामलों में देखे गए हल्के लक्षण
हालांकि, इस बुलेटिन में ये भी कहा गया है कि अब तक के ओमिक्रोन से जुड़े अधिकतर मामले बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले देखने को मिले हैं। अस्पताल में भर्ती होने और ICU के मामले तीसरी लहर में बढ़ गए हैं और खतरे के स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ओमीक्रॉन के मामलों में देखे गए हल्के लक्षण
हालांकि, इस बुलेटिन में ये भी कहा गया है कि अब तक के ओमिक्रोन से जुड़े अधिकतर मामले बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले देखने को मिले हैं। अस्पताल में भर्ती होने और ICU के मामले तीसरी लहर में बढ़ गए हैं और खतरे के स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन?
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का अर्थ होता है कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना ही वायरस की चपेट में आ जाए या संक्रमित स्थल की यात्रा के बिना ही संक्रमित हो जाए।
देश में सामने आए 3 लाख 33 हजार से अधिक मामले
बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं जबकि 525 लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमण दर 17 फीसदी पहुँच गया है। अन्य आंकड़ों पर एक नजर:
कुल सक्रिय मामले: 21,87,205
कुल रिकवरी: 3,65,60,650
कुल मौतें: 4,89,409
कुल वैक्सीनेशन: 1,61,92,84,270
कम्युनिटी ट्रांसमिशन का अर्थ होता है कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना ही वायरस की चपेट में आ जाए या संक्रमित स्थल की यात्रा के बिना ही संक्रमित हो जाए।
देश में सामने आए 3 लाख 33 हजार से अधिक मामले
बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं जबकि 525 लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमण दर 17 फीसदी पहुँच गया है। अन्य आंकड़ों पर एक नजर:
कुल सक्रिय मामले: 21,87,205
कुल रिकवरी: 3,65,60,650
कुल मौतें: 4,89,409
कुल वैक्सीनेशन: 1,61,92,84,270
यह भी पढ़ें
बेहद खतरनाक है ओमिक्रोन, इस अंग को कर रहा खराब, जानिए कैसे करें बचाव
यह भी पढ़ें