फ्लाइट में पेशाब करने की घटना: टाटा संस के चेयरमैन ने मानी एयर इंडिया की गलती
नई दिल्लीPublished: Jan 08, 2023 07:40:00 pm
एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के मामले में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया की ही गलती मानी है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना की निंदा भी की है।


On Air India ‘peeing’ incident, Tata Sons chairman's 'personal anguish' response
एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक अनियंत्रित यात्री को संभालने के लिए एयरलाइन की प्रतिक्रिया 'काफी तेज' होनी चाहिए थी। न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में घटी अशोभनीय घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे दु:खद बताया है। इसके साथ ही उन्होंने भरोषा दिलाया है कि हम हर प्रोसेस को रिव्यू और रिपेयर करेंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि "26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI102 की घटना मेरे और एयर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय रही है। इसमें एयर इंडिया का रिस्पांस बहुत तेज होना चाहिए था। हम इस स्थिति को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से इसे संभालना चाहिए। हम इस स्थिति किसी भी घटना को रोकने या उसका समाधान करने के लिए हर प्रोसेस को रिव्यू और रिपेयर करेंगे।"