scriptOne Election In India For Panchayat, Assembly And Parliament Do You Know How Pm Modi Planning | Pm Modi Planning For Election : अब भारत में पंचायत से संसद तक होगा एक चुनाव, जानिए अब कैसे चुने जाएंगे प्रधान और प्रधानमंत्री | Patrika News

Pm Modi Planning For Election : अब भारत में पंचायत से संसद तक होगा एक चुनाव, जानिए अब कैसे चुने जाएंगे प्रधान और प्रधानमंत्री

locationनई दिल्लीPublished: Sep 03, 2023 03:47:36 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Pm Modi Planning For Election : मोदी सरकार केवल विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने की तैयारी नहीं कर रही है बल्कि पंचायत से संसद तक एक साथ एक चुनाव की तैयारी की योजना है।

Pm Modi Planning For Election

pm modi Planning For Election : मोदी सरकार केवल विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने की तैयारी नहीं कर रही है बल्कि पंचायत से संसद तक एक साथ एक चुनाव की तैयारी की योजना है। सभी चुनाव के लिए एक ही वोटर लिस्ट होगी और सभी लोग केवल एक ही जगह वोट कर पाएंगे। इससे बड़ी संख्या में वोट डबलिंग रोकने में मदद मिलेगी। राजनीतिक पार्टियों का फायदा यह होगा कि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को व्यवस्थित करने में भी सहायता मिलेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.