नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2023 01:58:25 pm
Prabhanshu Ranjan
Operation Blue Star Anniversary: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर अमृतसर का माहौल गरम है। स्वर्ण मंदिर में बड़ी संख्या में कट्टरपंथी पहुंचे हैं। जो जनरैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर के साथ-साथ खालिस्तानी नारे लगाते नजर आए।
Operation Blue Star Anniversary: आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस मौके पर अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में बड़ी संख्या में कट्टरपंथी शामिल हुए। यहां सुबह से कट्टरपंथी जमा होने लगे थे। ये कट्टरपंथी हाथों में जनरैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लिए खालिस्तानी नारे लगाते भी दिखे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पंजाबी में खालिस्तानी समर्थक नारेबाजी होती नजर आ रही है। सिख कट्टरपंथी समूह दल खालसा ने वर्षगांठ मनाने और खालिस्तान के समर्थन में शहर में एक रैली का आयोजन किया। अमृतसर बंद का आह्वान करने वाले कट्टरपंथी संगठन के साथ पंजाब भर में कड़ी सुरक्षा देखी गई है। इधर अकाल तख्त ने एसजीपीसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ऑपरेशन ब्लूस्टार की वर्षगांठ के दौरान स्वर्ण मंदिर की पवित्रता भंग न हो।