नई दिल्लीPublished: Oct 03, 2023 09:05:00 am
Shivam Shukla
Nanded Hospital Tragedy News: महाराष्ट्र के नादेड़ में बीते 48 घंटों में 12 बच्चों समेत 31 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। वहीं इस घटना को लेकर राहुल गांधी, प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Nanded Hospital Tragedy News: महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में सोमवार यानी 2 अक्टूबर को 12 नवजात शिशुओं समेत 31 लोगों की मौत हो गई। इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं विपक्ष ने भी महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला है। शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस घटना को 'लापरवाही की वजह से हत्या' करार दिया है।