नई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 11:55:58 am
Shaitan Prajapat
राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस सांसदों ने काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसदों के अलावा, कुछ अन्य विपक्षी नेता भी थे जिन्होंने काले रंग के कपड़े पहनने का विकल्प चुना।
राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराने जाने के बाद से ही विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर हमला बोला रहा है। राहुल की सदस्यता रद्द होने के विरोध में कल यानी रविवार को कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सत्याग्रह किया। लोकसभा से राहुल गांधी के निष्कासन के विरोध में सोमवार को कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। कांग्रेस सांसदों के अलावा, कुछ अन्य विपक्षी नेताओं ने भी काले कपड़े धारण किए। इस बीच, विपक्षी सदस्यों ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उनके कक्ष में बुलाई गई बैठक में भाग लिया और सदन में एक संयुक्त रणनीति पर विचार-विमर्श किया।