scriptOpposition Leaders Dinner Party At Kharge House, Uddhav Thackeray Shivsena Boycotts | राहुल गांधी की सांसदी जाने के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर विपक्ष की 'डिनर पार्टी', उद्धव ठाकरे ने किया किनारा | Patrika News

राहुल गांधी की सांसदी जाने के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर विपक्ष की 'डिनर पार्टी', उद्धव ठाकरे ने किया किनारा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 10:14:52 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Rahul Gandhi Disqualification: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद उन्हें उनका बंगला खाली करने का नोटिस भी मिल चुका है। इस बीच राहुल गांधी के मामले में विपक्षी दलों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। सोमवार शाम खरगे के आवास पर डिनर पार्टी में विपक्षी दलों ने आगे की रणनीति तय की।

congress_meeting.jpg
Opposition Leaders Dinner Party At Kharge House, Uddhav Thackeray Shivsena Boycotts

Rahul Gandhi Disqualification: मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल लगातार इस मु्द्दे पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध की अगली रणनीति तय करने के लिए सोमवार रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई। इस बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी मौजूद रहे। विपक्षी दलों में समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव और एसटी हसन, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह के अलावा बीआरएस, सीपीएम, राजद, सीपीआई, आईयूएमएल, एमडीएमके, केसी, टीएमसी, आरएसपी, आप, जम्मू-कश्मीर एनसी, वीसीके, जेएमएम और एसएस के नेता शामिल हुए। बैठक में फैसला लिया गया कि सोमवार की तरह मंगलवार को भी विपक्षी दल के नेता काले कपड़ों में विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.