scriptभाजपा नेता से 2000 रुपए के 926 नोट बरामद, पार्टी ने किया बर्खास्त | Over Rs. 20 lakh seized from BJP functionary party has sacked | Patrika News

भाजपा नेता से 2000 रुपए के 926 नोट बरामद, पार्टी ने किया बर्खास्त

Published: Dec 01, 2016 07:21:00 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सेलम जिले की हस्तमपट्टी पुलिस ने शनिवार को वाहन जांच के दौरान भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता से 2000 के 926 नोट समेत 20 लाख 55 हजार रुपए बरामद किए हैं।

note

note

सेलम जिले की हस्तमपट्टी पुलिस ने शनिवार को वाहन जांच के दौरान भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता से 2000 के 926 नोट समेत 20 लाख 55 हजार रुपए बरामद किए हैं। पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष डा. तमिलइसै सौंदरराजन ने बुधवार को उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया।
पुलिस ने 26 नवंबर को वाहनों की जांच के दौरान सेलम जिला युवा इकाई के जिला प्रभारी अरुण कुमार से यह राशि बरामद की।उनकी गाड़ी में 2000 रुपए के 926 , 100 रुपए के 1530 और 50 रुपए के 1000 नोट मिले। वे इस राशि का तत्काल उचित जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने यह राशि खजाने में जमा करा दी।पुलिस ने नोट जब्ती की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने एक वक्तव्य में कहा कि अरुण कुमार पार्टी की युवा इकाई के नेता थे। भाजपा में शामिल होने से पहले वे पीएमके में थे। वे कई उद्यम चलाते हैं। उनके कब्जे से जब्त राशि के आधार पर आयकर विभाग ने निष्पक्ष कार्रवाई की और अरुण कुमार के दफ्तर पर छापा मारा। 
चाहे वे अपनी इस रकम का स्रोत बताने में कामयाब हो जाएं लेकिन भाजपा का लक्ष्य कालेधन का उन्मूलन है। उनके इस कृत्य से पार्टी का नाम खराब हुआ है इसलिए अरुण कुमार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया जा रहा है। गौरतलब है कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद ही देश में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर नए नोटों में नकद राशि बरामद हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो