नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 01:06:02 pm
Prabhanhu Ranjan
India Pakistan Relation And Kashmir Issue: कंगाली और राजनीतिक उठापटक से दो-चार हो रहे पाकिस्तान ने फिर से कश्मीर का राग छेड़ा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की मांग को फिर से दोहराया है।
India Pakistan Relation And Kashmir Issue: गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का कश्मीर प्रेम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। संयुक्त राष्ट्र की मंच पर कई बार कश्मीर मसले को उठा कर पाकिस्तान को अपनी किरकिरी करानी पड़ी है। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान कश्मीर का राग नहीं छोड़ रहा है। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के मंच पर फिर से कश्मीर की चर्चा की है। ओआईसी की मंच पर बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तब तक कोई स्थायी शांति नहीं हो सकती, जब तक की कश्मीर मुद्दे का हल नहीं हो जाता। बिलावल ने कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में जनमत संग्रह कराने की मांग को फिर से दोहराया। साथ ही कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों की मदद करता रहेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस बयान से साफ स्पष्ट है कि निकट भविष्य में भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में सुधार की गुजाइंश बहुत कम है।