प्रदेश के शहरों में अब पार्किग व्यवस्था हाइटेक रहेगी। इस व्यवस्था के लागूद होने से पार्किग से कार गाड़ी चोरी होने की वारदात पर एक हद तक अंकुश लग पायेगा।
भोपाल
Updated: January 16, 2015 12:02:45 pm
भोपाल। प्रदेश के शहरों में पार्किग व्यवस्था हाइटेक होगी। पार्किग नीलामी की शर्तो में अनिवार्य रूप से आईटीएस आधारित पार्किग का प्रावधान रहेगा।
इसमें ठेके की अवधि को बढ़ाकर 5 साल किए जाने का भी प्रस्ताव है।
प्रदेश में शहरों की नई पार्किग नीति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास मंजूरी के लिए गई है।
चर्चा है कि आगामी कैबिनेट बैठेक में इसे लाया जा सकता है।
प्रस्ताव के अनुसार हैड हैंडलिंग मीटर, सर्वर और डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम ठेकेदार को ही लगाना होगा।
इसमें ऑटोमेटिक बैरियर सिस्टम रहेगा जिसमें हर आने जाने वाली गाड़ी की कम्प्यूटराइज्ड एंट्री रहेगी। जिससे गाड़ी चोरी होने की आशंका खत्म हो जाएगी।
सरकार की मंशा सबसे पहले इस योजना को भोपाल-इंदौर में लागू करने की है।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें