scriptPakistan said Balochistan blast a conspiracy by foreign agencies 60 people have died so far | Balochistan Blast:बलूचिस्तान हमले को लेकर पाक का सामने आया बयान, रॉ को बताया हमले का जिम्मेदार | Patrika News

Balochistan Blast:बलूचिस्तान हमले को लेकर पाक का सामने आया बयान, रॉ को बताया हमले का जिम्मेदार

locationनई दिल्लीPublished: Oct 01, 2023 10:37:07 am

Submitted by:

Shivam Shukla

Balochistan blast: शुक्रवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए आत्मघाती हमले को लेकर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के गृह मंत्री ने (रॉ) खुफिया एजेंसी को हमले का जिम्मेदार ठहराया है।



Balochistan blast
Balochistan blast

Balochistan blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक आत्मघाती हमला हो गया, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 60 से ज्यादा घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। अब इस मामले में पाकिस्तान का बयान सामने आया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) खुफिया एजेंसी को हमले का जिम्मेदार ठहराया है। भारत सरकार की तरफ इस बयान पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.