जम्मू-कश्मीर: 'POK में हो रहे अत्याचारों का खामियाजा भुगतेगा पाकिस्तान', शौर्य दिवस कार्यक्रम में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 03:05:43 pm
जम्मू-कश्मीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "पीओके में हो रहे अत्याचारों का पाकिस्तान को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहां हो रही सभी प्रकार की अमानवीय घटनाओं के लिए पाकिस्तान पूरी तरह जिम्मेदार है।"


Pakistan will have to bear consequences for atrocities in PoK: Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं, जहां वह शौर्य दिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए आतंकवाद, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आम लोगों पर किए जा रहे अत्यातार सहित अन्य मुद्दों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान पर जमके निशाना साधा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज वीर सेनानियों की कुर्बानियों और बलिदान को याद करने का दिन है। आज भारत की जो एक विशाल इमारत हमें दिखाई दे रही है, वह वीर योद्धाओं के बलिदान की नींव पर ही टिकी हुई है।