scriptLoC पर सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, उरी में पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक को जिंदा पकड़ा | Pakistani Terrorist Caught trying to infiltrate LOC Second killed in Army Operation in Jammu Kashmir | Patrika News
राष्ट्रीय

LoC पर सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, उरी में पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक को जिंदा पकड़ा

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के जवानों को मिली बड़ी सफलता, पाकिस्तान के आतंकी को जिंदा दबोचा

नई दिल्लीSep 28, 2021 / 01:45 pm

धीरज शर्मा

Jammu Kashmir
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में आतंक फैलाने की पाकिस्तानी साजिश पर बड़ा खुलासा हुआ है। कश्मीर के उरी में पाकिस्तान ( Pakistan ) के खिलाफ आतंक का जिंदा सबूत मिला है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश करने वाले एक पाकिस्तानी आतंकी को धर दबोचा है। वहीं मुठभेड़ में एक आतंकी मार भी गिराया गया है।
मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों को पाकिस्तान की करेंसी भी मिली है। हालांकि एक आतंकी के फरार होने की भी खबर है।

यह भी पढ़ेंः Uri Terror Attack: 4 आतंकियों ने 3 मिनट में सोते हुए जवानों पर दागे 17 ग्रेनेड, भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक से लिया बदला

घाटी के उरी सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी फरार हो गया है। फरार आतंकी पाक खुफिया विभाग ISI का एजेंट बताया जा रहा है।
घुसपैठ की तीन कोशिशों को नाकाम करने के बाद से पिछले एक हफ्ते में सेना ने उरी और रामपुर सेक्टरों में कई ऑपरेशन चलाए हैं।

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि दो ओवरग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ में पता चला कि आतंकवादी रियाज साथरगुंड (LeT कमांडर) ने उन्हें श्रीनगर के नौहट्टा के राजौरीकादल इलाके में ठिकाना बनाने के लिए कहा था।
सेना को कामयाबी ऐसे दिन मिली जब इसी दिन पांच साल पहले सेना ने पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

सुरक्षाबलों को 18 सितंबर को उरी में 5-6 आतंकियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी। इसी के बाद से कई दिनों तक उरी में तलाशी अभियान चलाया गया।
23 सितंबर को उरी के हथलंगा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। 23 सितंबर को हुई इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे।

यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir: RSS प्रमुख मोहन भागवत 1 से 3 अक्टूबर करेंगे घाटी का दौरा, आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली यात्रा
बता दें कि सोमवार को भी एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी ढेर हुआ था जबकि एक पाकिस्तानी पकड़ा गया था। इस ऑपरेशन के दौरान सेना के चार जवान भी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने घुसपैठ के लिए माछिल, टिटवाल सेक्टर का इस्तेमाल किया।

Home / National News / LoC पर सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, उरी में पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक को जिंदा पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो