scriptPariksha Pe Charcha program PM Modi tips hardworking children should not panic life cannot be made by copying | परीक्षा पे चर्चा : PM Modi ने दिए टिप्स- मेहनती बच्चे घबराए नहीं, नकल से नहीं बन सकती जिंदगी | Patrika News

परीक्षा पे चर्चा : PM Modi ने दिए टिप्स- मेहनती बच्चे घबराए नहीं, नकल से नहीं बन सकती जिंदगी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2023 12:44:54 pm

Pariksha Pe Charcha program PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में 'परीक्षा पर चर्चा' 2023 के छठे संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों कई टिप्स दी। उन्होंने कहाकि, जब सामान्य लोग असामान्य काम करते हैं तब वे ऊंचाई पर जाते हैं।

pariksha_pe_charcha.jpg
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी की टिप्स, मेहनती बच्चे घबराए नहीं नकल से नहीं बन सकती है जिंदगी
Pariksha Pe Charcha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पर चर्चा' 2023 के छठे संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को कई टिप्स दी। जिसे सभी सहर्ष स्वीकारा। पीएम मोदी ने कहाकि, मेहनती बच्चों को चिंता रहती है कि मैं मेहनत करता हूं और कुछ लोग चोरी कर अपना काम कर लेते हैं। ये जो मूल्यों में बदलाव आया है ये समाज के लिए खतरनाक है। अब जिंदगी बदल चुकी है। जगत बहुत बदल चुका है। आज हर कदम पर परीक्षा देनी पड़ती है। नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है। पीएम मोदी ने कहाकि, परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं। मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा से संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.