scriptParliament Budget Session Second part start from Monday Uproar in Lok Sabha Rajya Sabha opposition ready | बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, लोकसभा-राज्यसभा में हंगामे के आसार | Patrika News

बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, लोकसभा-राज्यसभा में हंगामे के आसार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 13, 2023 07:51:56 am

Parliament Budget Session Second part : आज ( 13 मार्च) से संसद बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। लोकसभा-राज्यसभा में हंगामे के आसार हैं। नाराज विपक्ष ने सरकार को घेरने की अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

parliament_budget_session_2023.jpg
संसद बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से होगा शुरू, लोकसभा-राज्यसभा में हंगामे के आसार, विपक्ष तैयार
बजट सत्र का दूसरा चरण आज (13 मार्च) से शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामेदार होने की संभावना है। पहले चरण के एक माह तक सत्ता और विपक्ष पक्ष के रिश्तों में खटास आ चुकी है। तो नाराज विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमले के लिए अपने कील कांटें तेज कर बैठा है। पर सत्ता पक्ष विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयारियां कर रही है। राज्य सभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने में सभी दलों से सहयोग की अपील के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने रविवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई। पर सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने की संभावना बहुत कम ही नजर आ रही है। संसद बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलने की संभावना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.