नई दिल्लीPublished: Aug 03, 2023 01:27:32 pm
Prabhanshu Ranjan
Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का आज 11वां दिन है। लेकिन सदन में मणिपुर हिंसा को लेकर शुरू हुआ हंगामा अभी तक जारी है। गुरुवार को राज्यसभा में सभापति और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। वहीं लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने आज भी नाराज ही दिखे।
Parliament monsoon session संसद के मानसून सत्र में हंगामे का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को मानसून सत्र के 11वें दिन भी मणिपुर हिंसा के मसले पर खूब गहमागहमी रही। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला लगातार दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। इधर राज्यसभा में सभापति जगदीश धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई। बहस के बीच जगदीप धनखड़ ने यहां तक कहा कि मैं 45 साल से शादीशुदा हूं, गुस्सा नहीं करता। इसपर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आप गुस्सा तो करते हैं भले जाहिर नहीं करते। बहस और विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही सुचारू तरीके से नहीं चल रही है।