पीएम मोदी ने मानसून सत्र की शुरुआत से पहले कहा कि, 'हम सदन को संवाद का एक सक्षम माध्यम मानते हैं, तीर्थक्षेत्र मानते हैं, जहां खुले मन से संवाद होना चाहिए। जरूरत पड़े तो वाद विवाद हो, आलोचना हो, लेकिन उचित विश्लेषण के आधार पर चर्चा हो। ताकि नीतियों में सकारात्मक योगदान हो सके।
आजादी के लिए जिन्होंने जवानी और जीवन गंवा दिया, उनके सपनों को ध्यान में रखकर के सदन का सर्वाधिक सदुपयोग हो, यही मेरी कामना है।
Monsoon Session 2022: आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार
सभी के प्रयास से चलेगा लोकतंत्रSpeaking at the start of Monsoon Session of Parliament. https://t.co/IvcDcLfWLK
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि, सदन में गहन चर्चा होनी चाहिए, सभी के प्रयास से लोकतंत्र और सदन चलता है, सदन उत्तम निर्णय से चलता है, इसलिए सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए हम सत्र का राष्ट्रहित में इस्तेमाल करें।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव पर क्या बोले पीएम मोदी?
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव होने के चलते भी मानसून सत्र काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग भी किया।