scriptParliament Special Session 2023 Know which MP got which room | संसद के नए भवन में आज शुरू होगी विशेष सत्र की कार्यवाही, जानिए किसे नेता को कौन- सा कमरा हुआ अलॉट | Patrika News

संसद के नए भवन में आज शुरू होगी विशेष सत्र की कार्यवाही, जानिए किसे नेता को कौन- सा कमरा हुआ अलॉट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2023 08:03:38 am

Submitted by:

Shivam Shukla

Parliament Special Session 2023: मंगलवार को विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में शुरू होगी। आइए जानते हैं किस नेता को किस नंबर का कमरा अलॉट किया गया है।

New parliament building
New parliament building

parliament special session 023: सोमवार को पुराने संसद भवन में विशेष सत्र की आखिरी कार्यवाही हुई। पीएम मोदी में ने लोकसभा में लगभग 50 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने संसद के 75 सालों की यात्रा को याद किया। इसके अलवा उन्होंने चंद्रयान 3, जी 20 शिखर सम्मेलन समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। पीएम मोदी संसद में बिताए अपने पलों को याद कर भावुक हुए। मंगलवार को विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। आइए जानते हैं किस नेता को किस नंबर का कमरा अलॉट किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.