नई दिल्लीPublished: Sep 19, 2023 08:03:38 am
Shivam Shukla
Parliament Special Session 2023: मंगलवार को विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में शुरू होगी। आइए जानते हैं किस नेता को किस नंबर का कमरा अलॉट किया गया है।
parliament special session 023: सोमवार को पुराने संसद भवन में विशेष सत्र की आखिरी कार्यवाही हुई। पीएम मोदी में ने लोकसभा में लगभग 50 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने संसद के 75 सालों की यात्रा को याद किया। इसके अलवा उन्होंने चंद्रयान 3, जी 20 शिखर सम्मेलन समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। पीएम मोदी संसद में बिताए अपने पलों को याद कर भावुक हुए। मंगलवार को विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। आइए जानते हैं किस नेता को किस नंबर का कमरा अलॉट किया गया है।