संसद में हंगामा, राज्यसभा दोपहर 2 बजे और लोकसभा शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 12:58:57 pm
विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।


संसद में हंगामा, राज्यसभा दोपहर 2 बजे और लोकसभा शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। आज संसद के शुरू होने से पहले ही मामला काफी गरम था। संसद के बाहर कांग्रेस सहित विपक्षी दल काले कपड़े में अपना ध्यान बटोर रहे थे। लोकसभा से राहुल गांधी के निष्कासन के विरोध में सोमवार को कांग्रेस सांसद के अलावा कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेतो काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के शुरू होते ही विपक्षी दलों का हंगामा मच गया। नारेबाजी शुरू हो गई। इस हंगामें की वजह से सोमवार को दोनों सदन लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही सदन शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर स्थगित कर दी गई। लोक सभा की कार्यवाही को शाम 4 बजे तक के लिए और राज्य सभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्षी सांसद अडानी मसले पर जेपीसी गठन की मांग कर रहे थे। इस बीच, विपक्षी सदस्यों ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उनके कक्ष में बुलाई गई बैठक में भाग लिया और सदन में एक संयुक्त रणनीति पर विचार.विमर्श किया।