नई दिल्लीPublished: May 30, 2023 05:37:14 pm
Shaitan Prajapat
Air India Flight Misbehave Incident: एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि फ्लाइट AI882 में एक यात्री ने क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी की। आरोपी यात्री ने चालक दल के सदस्यों को पहले गालियां दी और फिर उसने हमला कर दिया।
Air India Flight: फ्लाइट्स में बदसलूकी (Misbehavior in Flight) के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है। बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक फ्लाइट में एयर होस्टेज और क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी के मामले सामने आ रहे है। अब एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी करने की घटना सामने आई है। एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि 29 मई को फ्लाइट AI882 में एक यात्री ने बदतमीजी की। यात्री ने पहले चालक दल के सदस्यों को गालियां दी। फिर आरोपी ने हमला कर दिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी यात्री आक्रामक व्यवहार करता रहा। बाद में उसको सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।