scriptPatients say facing years long wait as govt hospitals for routine test | दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटलों में रुटीन टेस्ट के लिए साल भर से ज्यादा का इंतजार, मरीज हो रहे परेशान | Patrika News

दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटलों में रुटीन टेस्ट के लिए साल भर से ज्यादा का इंतजार, मरीज हो रहे परेशान

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 11:20:16 am

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटलों में रुटीन टेस्ट के लिए भी मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इससे मरीज के साथ-साथ उनके परिजन भी परेशान हो रहे है। देश की राजधानी में स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी है तो सोच सकते हैं कि देश के अन्य हिस्सों में इलाज की कैसी व्यवस्था कैसी होगी?

opd_long_queqe.jpg
Patients say facing years long wait as govt hospitals for routine test

कोरोना काल के बाद देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के कई दावें किए गए। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने तरह से व्यवस्थाएं बदलीं, लेकिन समुचित इलाज के लिए आम लोगों को अब भी धक्के खाने पर पड़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में रूटीन टेस्ट के लिए भी मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इससे मरीज के साथ-साथ उनके परिजन भी परेशान हो रहे हैं। जिन लोगों के पास पैसा है, वो प्राइवेट हॉस्पिटलों का रुख करते हैं। लेकिन जिन लोगों के पास पैसा नहीं है, पहुंच नहीं है, वो सरकारी अस्पतालों की लंबी लाइन में चप्पल घिस रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के सामान्य जांच के लिए भी महीनों के इंतजार से जुड़ी एक रिपोर्ट अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने प्रकाशित की है। रिपोर्ट ने कई मरीजों की परेशानी का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे सरकारी अस्पताल में रूटीन जांच के लिए भी महीनों का इंतजार करना पड़ रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.