scriptPatna MP-MLA Court Summons Rahul Gandhi in BJP Leader Sushil Modi Defamation Case | राहुल गांधी का पीछा नहीं छोड़ रहा मानहानि केस, अब पटना की अदालत ने 12 अप्रैल को किया तलब | Patrika News

राहुल गांधी का पीछा नहीं छोड़ रहा मानहानि केस, अब पटना की अदालत ने 12 अप्रैल को किया तलब

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 02:41:34 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Rahul Gandhi Defamation Case: 'मोदी सरनेम' वाले मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की जा चुकी है। इस फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों को विरोध जारी है, इसी बीच एक और मानहानि केस में राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

rahul_gandhi_2.jpg
Patna MP-MLA Court Summons Rahul Gandhi in BJP Leader Sushil Modi Defamation Case

Rahul Gandhi Defamation Case: मानहानि केस कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पीछा छोड़ता नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद अब पटना की एक अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में तलब किया है। राहुल गांधी को पटना की अदालत द्वारा तलब किए जाने का मामला भी उसी बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्हें सूरत कोर्ट ने दोषी करार दिया है। दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटना एमपी-एमएलए कोर्ट ने 12 अप्रैल को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम वाले मामले में मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें तलब किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.