scriptPatrika group's creative literature award ceremony today | पत्रिका समूह का सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार समारोह आज, केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर रहेंगे उपस्थित | Patrika News

पत्रिका समूह का सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार समारोह आज, केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर रहेंगे उपस्थित

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2023 09:12:03 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

पत्रिका समूह के वार्षिक सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार समारोह का आज आयोजन हो रहा है। समूह के परिशिष्टों में प्रकाशित श्रेष्ठ कहानी व कविता के लिए हर साल ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।

pandit jhabarmal sharma award
pandit jhabarmal sharma award

पत्रिका समूह के वार्षिक सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार का आज आयोजित समारोह किया जा रहा है। इस मौके पर आयोजित 32वें पंडित झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान में मुख्य वक्ता लेखक, वरिष्ठ पत्रकार एवं केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर होंगे। समूह के परिशिष्टों में प्रकाशित श्रेष्ठ कहानी व कविता के लिए हर साल ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। विजेताओं को ये पुरस्कार, साहित्य और पत्रकारिता के पुरोधा पं. झाबरमल्ल शर्मा की स्मृति में व्याख्यानमाला के तहत आयोजित समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.