नई दिल्लीPublished: Jun 04, 2023 08:40:45 pm
Shaitan Prajapat
Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां पर लोगों को हर जरूरी चीजे के लिए डबल कीमत चुकानी पड़ रही है। दवाओं की भारी कम और एटीएम खाली पड़े है।
Manipur Violence: मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों में पिछली एक महीने से हिंसा जारी है। इस संघर्ष के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। एटीएम खाली हो गए है। काला बाजार में पेट्रोल 200 रु. लीटर बिक रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जीवन रक्षक दवाओं की भारी कमी होने के कारण दुकानें हर दिन कुछ घंटों के लिए खुलती हैं। मणिपुर जल रहा है' के नारों के पीछे यहां के लोगों के ये संघर्ष छिपे हुए हैं। बता दें कि 3 मई से मणिपुर में यह संघर्ष शुरू हुआ था, जो अभी जारी है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में जनजातीय एकता मार्च के दौरान हिंसा भड़क गई थी।