गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल में दामों में लगातार आ रहे उछाल से आम जनता काफी परेशान है। रूस और यूक्रेन में जारी जंग के कारण वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी असर पड़ा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा के साथ ही केंद्र सरकार ने और भी घोषणाएं की हैं।
गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को लेकर घोषणा7/12 We are reducing the Central excise duty on Petrol by ₹ 8 per litre and on Diesel by ₹ 6 per litre.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 21, 2022
This will reduce the price of petrol by ₹ 9.5 per litre and of Diesel by ₹ 7 per litre.
It will have revenue implication of around ₹ 1 lakh crore/year for the government.
पेट्रोल-डीजल के अलावा सरकार ने महंगे गैस सिलेंडर खरीदने वालों को भी बड़ी राहत दी है। इसके साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को लेकर केंद्र सरकार ने कहा 'हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा।"
निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर आगे कहा, "हम प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क भी कम कर रहे हैं जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक है। इससे फाइनल प्रोडक्ट की लागत में कमी आएगी।"
निर्मला सीतारमण ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं। अपने ट्वीट में जोर देते हुए उन्होंने ये भी कहा कि जब से केंद्र में पीएम मोदी की सरकार आई है वो गरीबों के कल्याण के लिए कार्यरत है। सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कुछ कदम उठाए है और उसी का नतीजा है कि मोदी सरकार में पिछली सरकार की तुलना में औसत महंगाई दर कम रहा है।
Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑयल 110 डॉलर के पार, आपके शहर में क्या है हाल...
केंद्र सरकार के ऐलान के बाद कांग्रेस का पलटवारकांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, "प्रिय FM, जनता को कितना बेवक़ूफ़ बनाएँगे? आज पेट्रोल की क़ीमत है ₹105.41/लीटर। आज आपने पेट्रोल की क़ीमत ₹9.50 कम की। 21 मार्च , 2022 को सिर्फ़ 60 दिन पहले, पेट्रोल की क़ीमत ₹95.41/लीटर थी। 60 दिन में आपने पहले पेट्रोल की क़ीमत ₹10/लीटर बढ़ा दी और अब ₹9.50/लीटर घटा दी।"
प्रिय FM,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 21, 2022
जनता को कितना बेवक़ूफ़ बनाएँगे?
आज पेट्रोल की क़ीमत है ₹105.41/लीटर।
आज आपने पेट्रोल की क़ीमत ₹9.50 कम की।
21 मार्च , 2022 को सिर्फ़ 60 दिन पहले,
पेट्रोल की क़ीमत ₹95.41/लीटर थी
60 दिन में आपने पहले पेट्रोल की क़ीमत ₹10/लीटर बढ़ा दी और अब ₹9.50/लीटर घटा दी।
1/2 https://t.co/GELhyUWFAC