script

वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र की सौगात, आज पीएम मोदी लांच करेंगे नई पेंशन योजना

Published: Jul 21, 2017 09:45:00 am

मोदी सरकार शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई पेंशन स्कीम लॉन्च करेगी। ‘प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना’ नामक इस योजना को वित्त मंत्री अरुण जेटली लॉन्च करेंगे।

Pension Scheme

Pension Scheme

नई दिल्ली। मोदी सरकार शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई पेंशन स्कीम लॉन्च करेगी। ‘प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना’ नामक इस योजना को वित्त मंत्री अरुण जेटली लॉन्च करेंगे। एलआईसी इस पेंशन योजना को नागरिकों तक पहुंचाएगी। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकेगा। 7,22,890 रुपए जमा कर 10 सालों तक लीजिए 5 हजार महीना इस स्कीम के तहत अधिकतम 60,000 रुपए सालाना पेंशन मिलेगी यानी हर माह 5000 रुपए। 


10 साल के लिए होगी योजना
60 हजार रुपए पेंशन के लिए एकमुश्त 7,22,890 रुपए जमा कराने होंगे। इस स्कीम के तहत न्यूनतम पेंशन 12,000 रुपए सालाना यानी 1000 रुपए मासिक मिलेगी। इसके लिए एकमुश्त 1,44,578 रुपए जमा कराकर पॉलिसी खरीदनी होगी। यह योजना 10 साल के लिए होगी। यानी एक बार पेंशन प्लान खरीद कर अगले 10 साल तक पेंशन ली जा सकती है। इसे 60 साल से ऊपर का कोई भी सीनियर सिटीजन खरीद सकता है।


ये है योजना
अगर पेंशनधारक 10 साल पूरा होने पर जीवित रहता है तो उसे पेंशन प्राइस के साथ फाइनल पेंशन इंस्टॉलमेंट भी मिलेगी। पेंशनर की मौत पॉलिसी अवधि के बीच में हो जाती है तो इसके पेंशन प्राइस, लाभार्थी को मिल जाएगी। पेंशनर स्कीम के तहत मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन ली जा सकती है।


इसे 3 मई 2018 तक खरीद सकते हैं
अगर पेंशनर को खुद या उसकी पत्नी को गंभीर बीमारी हो जाती है तो वह इस स्कीम से समय से पहले निकल सकता है। ऐसी सूरत में उसे परचेज प्राइस का 98 फीसदी रिफंड मिल जाएगा। 60 साल से अधिक उम्र के नागरिक इस पेंशन प्लान को 3 मई 2018 तक खरीद सकते हैं। योजना को जीएसटी से छूट दी गई है। पेंशन लिए जाने के 3 साल बाद नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए खरीद मूल्य का 75 प्रतिशत तक कर्ज लेने की अनुमति होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो