Published: Sep 19, 2023 06:49:33 pm
Prashant Tiwari
PM Modi 10 big statement on Women Reservation Bill: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
नए संसद भवन में कार्यवाही का आज पहला दिन था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर भी अपनी बात रखी। आइए जानते है PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें।
1. PM मोदी ने मांगी माफी
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे अनजाने में हुई गलतियों के लिए देश के लोगों से माफी मांगी।
2. पुराना संसद भवन प्रेरणा देगा
पुराने संसद भवन को विदाई देते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सही है कि इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों का था। लेकिन ये बात हम कभी नहीं भूल सकते कि इस भवन के निर्माण में परिश्रम, पसीना और पैसा हमारे देशवासियों का लगा था। हम भले ही नए भवन में जाएंगे, लेकिन ये पुराना भवन भी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
3. भारत की गौरव गाथा को याद किया
PM मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में देश के महान इतिहास को याद किया और यहां तक सफलतापूर्वक आने के लिए बधाई दी।
4. 5 वीं अर्थव्यवस्था बनने का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर देश को बधाई देने के साथ ही पूर्व की सरकारों के योगदानों को याद किया।
5. विकसित भारत बनाने का संकल्प
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर हम विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, लेकिन जब हम आजादी का शतक मनाएंगे उस समय हम विकसित हो चुके होंगे।