पीएम मोदी किस राज्य का टोपी और गमछा पहनकर पहुंचे गणतंत्र दिवस समारोह में, जानें क्या है खास वजह
I am proud that I was also an active member of NCC. Our govt is taking several steps to strengthen NCC. A large number of girl cadets participated in the rally, this is the change India is witnessing today: Prime Minister Narendra Modi at NCC rally in Delhi pic.twitter.com/cp9Sl8zlNd
— ANI (@ANI) January 28, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी को मजबूत बनाने के लिए देश में एक हाई लेवेल रिव्यू कमेटी की स्थापना की गई है। पिछले दो वर्षों में हमने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक लाख नए कैडेट्स बनाए हैं।Over one lakh new NCC cadets added in border areas in the last two years: PM Modi at NCC rally in Delhi pic.twitter.com/kAU2uITeuR— ANI (@ANI) January 28, 2022
आपको ही देश को 2047 तक ले जाना है
पीएम मोदी ने कहा कि, मौजूदा समय में जितने भी युवक-युवतियां NCC और NSS में हैं, उसमें से ज्यादातर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं। ऐसे में आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है। ऐसे में जरूरी है कि आपकी कोशिशें, आपके संकल्प, उन संकल्पों की सिद्धि ऐसी हो जिसमें भारत की सिद्धि हो, भारत की सफलता हो।
जिस देश का युवा, राष्ट्र प्रथम की सोच के साथ आगे बढ़ने लगता है, उसे कोई दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती।
पीएम नरेंद्र मोदी कल करेंगे नेशनल कैडेट कॉर्प्स की रैली को संभोधित, दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में होगा कार्यक्रम
अलग अंदाज में आए नजर
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का अलग अंदाज नजर आया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सिख लुक वाली गहरे हरे रंग की पगड़ी पहनी थी, इसके साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी लगाया था।