प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परिवार के साथ मुलाकात करने के बाद सांसद अनिल फिरोजिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज का दिन अविस्मरणीय है। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से आज सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला। उनका आशीर्वाद और जनता की नि:स्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ। मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसे कर्मठ, ईमानदार, नि:स्वार्थ, त्यागी व देश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सानिध्य में मुझे भी जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज मेरी दोनों बालिकाएं छोटी बालिका अहाना और बड़ी बालिका प्रियांशी प्रधानमंत्री से प्रत्यक्ष रुप से मिल कर और उनका स्नेह पाकर बहुत आनंदित और अभीभूत हैं।

नितिन गडकरी के चैलेंज के बाद अनिल फिरोजिया ने कम किया वजन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया को वजन कम करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने अपना 16 किलो वजन कम किया है। नितिन गडकरी ने कहा था कि आप जितना वजन कम करेंगे उतना आपके क्षेत्र के विकाश के लिए पैसा दिया जाएगा। इस चैलेंज को पूरा करने के बाद उन्हें उम्मीद है कि क्षेत्र के विकाश के लिए 16 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।