scriptवायनाड दौरे पर पहुंचे PM मोदी बच्चों को देख नहीं छुपा पाए आंसू, पूछा- ‘कितनों ने अपने माता-पिता को खोया’  | PM Modi became emotional on his Wayanad tour asked How many children lost their parents | Patrika News
राष्ट्रीय

वायनाड दौरे पर पहुंचे PM मोदी बच्चों को देख नहीं छुपा पाए आंसू, पूछा- ‘कितनों ने अपने माता-पिता को खोया’ 

PM Modi became emotional: लैंडस्लाइड से तबाह हुए वायनाड के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को क्षतिग्रस्त जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला का दौरा किया।

वायनाडAug 10, 2024 / 05:42 pm

Prashant Tiwari

लैंडस्लाइड से तबाह हुए वायनाड के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को क्षतिग्रस्त जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला का दौरा किया। हवाई जहाज से कलपेट्टा में उतरने के बाद, वह सबसे पहले क्षतिग्रस्त सरकारी जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला में पहुंचे और वहां पीड़ित बच्चों से मिले। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भावुक नजए आए और उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी से पूछा, “कितने बच्चों ने अपने अपने माता-पिता को खोया है।”
स्कूल को देखकर दुखी हुए PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी क्षतिग्रस्त स्कूल को देखकर बहुत दुखी हुए। उन्होंने भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास के बारे में मुख्यमंत्री से बात की। बता दें कि जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला में 582 छात्र थे। इनमें से 27 लापता बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने स्कूल में 15 मिनट बिताए और नए स्कूल भवन की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
PM मोदी ने किया समीक्षा बैठक
पीएम मोदी ने भारतीय सेना द्वारा बनाए गए 190 फीट लंबे बेली ब्रिज का भी दौरा किया। वह उस पर चले और रक्षा अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने एक स्थानीय अस्पताल और राहत शिविर का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की।पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। इसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
30 जुलाई को हुई तबाही में मारे गए 416 लोग
प्रधानमंत्री के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने से एक दिन पहले, केरल सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनर्वास और राहत कार्य के लिए केंद्र से दो हजार करोड़ रुपये की मांग की थी। इससे पहले, पीएम मोदी कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे, जहां केरल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्र व राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री शाम को दिल्ली लौटेंगे। 30 जुलाई को वायनाड में भूस्खलन हुआ था। इसमें 416 लोग मारे गए थे और 150 से अधिक लापता हो गए थे।

Hindi News/ National News / वायनाड दौरे पर पहुंचे PM मोदी बच्चों को देख नहीं छुपा पाए आंसू, पूछा- ‘कितनों ने अपने माता-पिता को खोया’ 

ट्रेंडिंग वीडियो