नई दिल्लीPublished: Sep 17, 2023 09:28:54 am
Shaitan Prajapat
PM Modi Interesting Facts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म आज ही के दिन 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी और मां का नाम हीराबेन है। प्रधानमंत्री मोदी पांच भाई-बहन हैं।
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म आज ही के दिन 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी और मां का नाम हीराबेन है। प्रधानमंत्री मोदी पांच भाई-बहन हैं। साधारण शुरुआत से वह वैश्विक मंच पर एक प्रभावशाली नेता के रूप में उभरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन काफी रोचक रहा है। पीएम मोदी का सार्वजनिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक के रूप में शुरू हुआ और धीरे-धीरे वह बीजेपी के करिश्माई नेता के रूप में उभरे। प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने 2001 से 2014 के बीच 12 सालों से ज्यादा समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।