scriptपीएम मोदी ने कहा- आतंकवाद को पनाह देने वालों को जड़ से खत्‍म करने की जरूरत | PM Modi celebrates Dussehra in Lucknow | Patrika News

पीएम मोदी ने कहा- आतंकवाद को पनाह देने वालों को जड़ से खत्‍म करने की जरूरत

Published: Oct 11, 2016 07:49:00 pm

Submitted by:

balram singh

यहां पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राम-लक्ष्मण-सीता-हनुमान की आरती उतारी। पीएम मोदी के आने के चलते ऐशबाग रामलीला मैदान की किलेबंदी की गई थी।

PM Modi

PM Modi

दशहरा के मौक़े पर लखनऊ के ऐशबाग दशहरा समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने भाषण में आतंकवाद को ज्यादा टारगेट पर रखते हुए पनाह देने वाले देश पर निशाना साधा।
मोदी ने कहा ‘मुझे अति प्राचीन रामलीला समारोह में आने का सौभाग्‍य मिला। उन्होंने कहा कि हमें रावण को जलाते समय संकल्‍प लेना चाहिए कि हम भी हमारे भीतर, हमारी जो-जो बुराइयां हैं, उन्‍हें भी ऐसे ही खत्‍म करके रहेंगे’।
यहां पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राम-लक्ष्मण-सीता-हनुमान की आरती उतारी। पीएम मोदी के आने के चलते ऐशबाग रामलीला मैदान की किलेबंदी की गई थी। मंच पर राजनाथ सिंह के अलावा, राज्यपाल राम नाईक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे।
मोदी ने कही ये बातें

–हमारे अंदर बुरी सोच के रूप में पल रहे रावण को खत्‍म करना है

–आतंकवाद मानवता का दुश्‍मन है

–आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले लड़ाई जटायु ने लड़ी थी
–26/11 के हादसे के बाद सारी दुनिया को समझ आया कि आतंकवाद से कितना खतरा है

–आतंकवाद की कोई सीमा और मर्यादा नहीं है

–विश्‍व की मानवतावादी शक्तियों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए
–आतंकवाद को पनाह देने वालों को जड़ से खत्‍म करने की जरूरत पैदा हुई है

–आतंक को पनाह देने वालों को बख्‍शा नहीं जा सकता

–आतंकवाद को खत्‍म किए बिना मानवता की रक्षा संभव नहीं
–बेटे और बेटी में अंतर कर हम कितनी सीताओं को मौत के घाट उतार देते हैं

–धरती का मार्ग युद्ध का नहीं, बुद्ध का है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो