PM Modi Visit: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार से अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी 3 देशों का दौरा करेंगे, 24 बैठके करेंगे और 8 बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।
नई दिल्ली
Updated: May 05, 2022 10:02:20 am
PM Modi Europe visit Live Update
अपने तीन दिवसीय यूरोपीय दौरे के बाद आज तड़के सुबह पीएम मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो गए। ये यात्रा काफी शानदार रही जो यूरोपीय देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करेगा। इस दौरान रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर भी चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "फ्रांस का दौरा काफी शानदार और अहम रहा। फ्रांस के बेहतरीन आतिथ्य के लिए धन्यवाद।"
My visit to France was brief but a very fruitful one. President @EmmanuelMacron and I got the opportunity to discuss various subjects. I thank him and the French Government for the warm hospitality. pic.twitter.com/pJCCvpvjao
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2022
पीएम मोदी के दौरे के दौरान भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई एवं आपसी हितों को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान रूस-यूक्रेन में जारी जंग पर भी चर्चा हुई। भारत ने दोहराया कि बातचीत ही सही माध्यम है इसे खत्म करने की। इसके अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा और हरित प्रोद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों को लेकर चर्चा हुई।
पीएम मोदी अपने आखिरी दौरे के दौरान पेरिस पहुंचे जहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से फेंट की थी।
भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन इस क्षेत्र के विभिन्न देशों के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने में एक लंबा सफर तय करेगा। हम सभी मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं और वैश्विक समृद्धि और सतत विकास में योगदान दे सकते हैं।
The India-Nordic Summit will go a long way in boosting India’s ties with the region. Together, there is much that our nations can achieve and contribute to global prosperity and sustainable development. pic.twitter.com/zNyiqrJFe3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2022
प्रधानमंत्री मोदी और सरकार के अन्य प्रमुख ने बुधवार को डेनमार्क के कोपेनहेगन में क्रिश्चियनबोर्ग पैलेस में भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।
Prime Minister Narendra Modi and other Heads of Government participate in India-Nordic Summit at Christiansborg Palace in Copenhagen, Denmark. pic.twitter.com/v9aizZ8ezP
— ANI (@ANI) May 4, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "आज के एजेंडे में India-Nordic Summit और नॉर्डिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता शामिल है, जिसके बाद मैं राष्ट्रपति के साथ बातचीत करने के लिए पेरिस के लिए रवाना हो जाऊंगा।"
Today’s agenda includes the India-Nordic Summit and bilateral talks with Nordic leaders after which I will leave for Paris to hold talks with President @EmmanuelMacron.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2022
Prime Minister @narendramodi held talks with PM @katrinjak of Iceland. They discussed boosting ties in areas like trade, energy, fisheries and more. pic.twitter.com/kw2koKnm9t
— PMO India (@PMOIndia) May 4, 2022
Cementing ties with Sweden.
— PMO India (@PMOIndia) May 4, 2022
PM @narendramodi and @SwedishPM Magdalena Andersson held extensive talks on further diversifying the India-Sweden friendship. pic.twitter.com/d1bXP5JW5u
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को डेनमार्क के कोपेनहेगन में नॉर्वे के अपने समकक्ष जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की।
Boosting friendship with Norway.
— PMO India (@PMOIndia) May 4, 2022
Prime Ministers @narendramodi and @jonasgahrstore meet in Copenhagen. They are taking stock of the full range of bilateral relations between the two nations and ways to deepen developmental cooperation. pic.twitter.com/FbxzJHiyYU
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी डेनमार्क यात्रा को प्रोडक्टीव बताया है। शाही परिवार के साथ बैठक का भी उल्लेख किया।
Productive talks with PM Frederiksen, a business summit to discuss economic linkages, a vibrant community programme to further people-to-people linkages and a meeting with Denmark’s Royal Family…here are yesterday’s highlights. @Statsmin pic.twitter.com/PFHOn3Hvd7
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2022
आज अपने तीसरे दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस जाएंगे। नॉर्डिक देशों के नेताओं से मुलाकात के बाद वो फ्रांस के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी ने डेनमार्क में भारतीय समुदाय से आग्रह किया कि वो कम से कम 5 गैर भारतीय दोस्तों को भारत देखने के लिए प्रेरित करें।
आप सबसे मेरा एक आग्रह है… pic.twitter.com/gEoGx4YwYC
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
डेनमार्क में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जमकर स्वागत किया। इस दौरान ढोल नगाड़े बजाय गए। इसके बाद पीएम मोदी ने भी यहाँ ढोल पर अपना हाथ आजमाया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi tried his hands on a dhol today in Copenhagen, Denmark. pic.twitter.com/G2H82YH7Px
— ANI (@ANI) May 3, 2022
मंगलवार को पीएम मोदी ने डेनमार्क की महारानी मार्गरेट II से मुलाकात की। इस दौरान महारानी ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Met Her Majesty, the Queen of the Kingdom of Denmark, Margrethe II in Copenhagen. pic.twitter.com/YZkS1BJbIH
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने एक बेहतरीन और ररचनात्मक बातचीत के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "यूक्रेन में युद्ध पर भी चर्चा की। यह स्पष्ट कर दिया है कि डेनमार्क और यूरोपीय संघ कहां खड़े हैं। हम चाहते हैं कि भारत पुतिन पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे।"
Også drøftet krigen
— Statsministeriet (@Statsmin) May 3, 2022
i Ukraine. Har gjort klar, hvor Danmark og EU står. Vi ser gerne, at Indien bruger sin indflydelse over for Putin. 2/2
PM मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा, "भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर और ग्रीन इंडस्ट्रीज में डेनिश कम्पनीज और Danish Pension Funds के लिए निवेश के बहुत अवसर हैं।"
भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर और ग्रीन इंडस्ट्रीज में डेनिश कम्पनीज और Danish Pension Funds के लिए निवेश के बहुत अवसर हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
पीएम मोदी ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने यूक्रेन में तत्काल युद्धविराम के साथ ही समस्या के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति का मार्ग अपनाने की अपील की है।"
हमने एक Free, Open, Inclusive और Rules-based इंडो-पसिफ़िक क्षेत्र को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
हमने यूक्रेन में तत्काल युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति का रास्ता अपनाने की अपील की: PM @narendramodi
पीएम फ्रेडरिकसन के साथ संज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, हमारे दोनों देश लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, और कानून के शासन जैसे मूल्यों को तो साझा करते ही हैं; साथ में हम दोनों की कई complementary strengths भी हैं।
Speaking at the joint press meet with PM Frederiksen. @Statsmin https://t.co/3uGqLdLop7
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
पीएम मोदी ने कोपेनहेगन में अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिकसेन के साथ बातचीत की। इस बातचीत का उद्देश्य भारत-डेनमार्क के रिश्ते को और मजबूत करना है।
Conversations in Copenhagen aimed at boosting 🇮🇳 🇩🇰 friendship.
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
PM Frederiksen welcomed PM @narendramodi at Marienborg. @Statsmin pic.twitter.com/stQYhmtoEk
प्रधानमंत्री मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुँच गए हैं। उनके स्वागत के लिए खुद डेनमार्क की त्री मेटे फ्रेडरिकसन पहुंची थी और उनका जोरदार स्वागत किया।
Landed in Copenhagen. I am very grateful to PM Frederiksen for the warm welcome. This visit will go a long way in further cementing India-Denmark ties. @Statsmin pic.twitter.com/0NOQG6X30I
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
PM मोदी पीएम आज डेनमार्क के लिए रवाना हो गए हैं। डेनमार्क के लिए रवाना होने से पूर्व पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने जर्मनी दौरे से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, "जर्मनी की मेरी यात्रा बहुत प्रोडक्टिव रही। चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के वार्ता व्यापक थी। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मुझे व्यापार जगत के नेताओं और भारतीय समुदाय के साथ जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिला।"
Ich danke der deutschen Regierung für ihre Gastfreundschaft. pic.twitter.com/n9pfgmWBf5
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
पीएम मोदी आज बर्लिन से डेनमार्क के लिए रवाना हो गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज पीएम मोदी के दूसरे दौर के यात्रा में क्या खास है। यहां पीएम मोदी डेनमार्क के पीएम से मिलेंगे इसके बाद वो व्यापार गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यहां पीएम मोदी क्वीन मार्ग्रेथ II से मुलाकात भी करेंगे।
PM @narendramodi would be leaving from Berlin for Copenhagen this morning.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 3, 2022
Let’s take a look at what’s in store in the second leg of the visit. pic.twitter.com/cc9ubDwTcT
आज मंगलवार को PM मोदी डेनमार्क जाएंगे और डेनमार्क के पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन से कोपेनहेगन में मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
जर्मनी में अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल पर तंज कसा। बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “देश एक था, संविधान दो था…. क्यों इतनी देर लगी। पुराने जमाने में इसे ट्यूबलाइट कहा जाता था। सात दशक हो गए एक देश, एक संविधान लागू करते करते। अब लागू हुआ है दोस्तो (पूरे देश के लिए एक संविधान होने में सात दशक लग गए ... इसे अब लागू किया गया है।"
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "वह कौनसा पंजा था जो 85 पैसे घिस लेता था? अब किसी पीएम को यह नहीं कहना पड़ेगा कि मैं दिल्ली से 1 रुपये भेजता हूं लेकिन 15 पैसे ही पहुंचते हैं।"
#WATCH | Today the way technology is being included in governance in India, it shows the political will of New India...Now no PM will have to say that I send Re 1 from Delhi but only 15 paise reaches (people): PM Modi in Berlin, Germany pic.twitter.com/JoOh03NN5o
— ANI (@ANI) May 2, 2022
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें