नई दिल्लीPublished: Jun 03, 2023 07:41:18 am
Shaitan Prajapat
Coromandel Express Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की है। हादसे पर राष्ट्रपति सहित कई अन्य नेताओं ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।