पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को दिए तोहफे, डोनी पोलो एयरपोर्ट और कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का किया उद्घाटन कहा, अटकाने, लटकाने और भटकाने का युग गया
नई दिल्लीPublished: Nov 19, 2022 11:41:02 am
अरुणाचल प्रदेश को आज पीएम मोदी ने सुन्दर सौगातें दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट डोनी पोलो एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। साथ ही 600 मेगावाट कामेंग जलविद्युत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहाकि, अटकाने, लटकाने और भटकाने का युग चला गया है।


पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को दिए तोहफे, डोनी पोलो एयरपोर्ट और कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का किया उद्घाटन कहा, अटकाने, लटकाने और भटकाने का युग गया
pm modi gave gifts to Arunachal Pradesh पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश की जनता को एक तोहफा दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। डोनी पोलो एयरपोर्ट ईटानगर के होलांगी में बनाया गया है। उद्घाटन से पूर्व समारोह में पीएम मोदी ने उड़ान ब्रोशर लॉन्च किया था। डोनी पोलो एयरपोर्ट की आधारशिला भी पीएम मोदी ने ही रखी थी। इस एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही अब पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई अड्डों की संख्या 16 हो गई है। डोनी पोलो एयरपोर्ट का रनवे 2,300 मीटर लंबा है। और हर मौसम में यह एयरपोर्टचालू रखा जा सकेगा यह इसकी खासियत है। इसके साथ ही 600 मेगावाट कामेंग जलविद्युत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश की जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहाकि, आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं, जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन करते हैं। अटकाना, लटकाना, भटकाना का युग चला गया है।