scriptPM मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर, 4800 करोड़ से ज्यादा की 22 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास | PM modi in manipur and tripura today will inaugurate 22 projects | Patrika News

PM मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर, 4800 करोड़ से ज्यादा की 22 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Published: Jan 04, 2022 08:45:29 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर होंगे। अगरतला में पीएम मोदी महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर बनाए गए नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।

modi_manipur.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए दोनों राज्यों का दौरा करेंगे। अगरतला में पीएम मोदी महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नयी एकीकृत टर्मिनल इमारत का उद्घाटन करेंगे। वही इम्फाल में 4800 करोड़ रुपये की 22 विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी 1850 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 2950 करोड़ रुपए की 9 परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे। ये परियोजनाएं मणिपुर के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। सड़क, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, शहरी विकास, पेयजल आपूर्ति, आवासीय, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और कला एवं संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करेगी।

 

देशभर में चल रही कनेक्टिविटी में सुधार लाने वाली परियोजनाओं के तहत मोदी 1700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले 5 राष्ट्रीय राजमार्गों की परिजनों का नींव रखेंगे। 1100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 2387 मोबाइल टावर भी जनता को समर्पित करेंगे, जिससे संपर्क में सुधार होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर बनाए गए नए टर्मिनल का उद्घाटन करने पहुंचेंगे।


यह भी पढ़ें : Punjab Assembly Elections 2022: CM चन्नी का आरोप – कोरोना का भय फैला विधानसभा चुनाव टालना चाहते हैं भाजपा और आप

 

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे – वैसे ही नेताओं का हलचल पांचों राज्यों में काफी तेजी से बढ़ रहा है| एक सप्ताह पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मणिपुर पहुंचे थे| जहां पर उन्होंने युवा रैली को संबोधित किया था| इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया था| संबोधन के दौरान नड्डा ने कहा दूसरी पार्टियों के पास ना दिशा है, ना दृष्टि है| उनका काम बस भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करना है। इससे मणिपुर के जनता का भला नहीं होगा |

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो