नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 01:33:44 pm
Shaitan Prajapat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां सौंपी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां सौंपी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के तहत अब तक तीन करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और आवंटित करने के लिए बहुत जोर दिया जा रहा है।