scriptpm modi inaugurates multiple development works in rajkot said we control inflation in great way INDIA | '... तो 300 रुपए लीटर दूध मिलता', विपक्ष पर I.N.D.I.A नाम को लेकर बरसे पीएम मोदी | Patrika News

'... तो 300 रुपए लीटर दूध मिलता', विपक्ष पर I.N.D.I.A नाम को लेकर बरसे पीएम मोदी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 27, 2023 06:29:46 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

PM Modi In Rajkot: PM नरेन्द्र मोदी ने आज राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। महंगाई और I.N.D.I.A नाम को लेकर पीएम ने आज विपक्ष कर जमकर निशाना साधा।

'... तो 300 रुपए लीटर दूध मिलता', विपक्ष पर  I.N.D.I.A नाम को लेकर बरसे पीएम मोदी
'... तो 300 रुपए लीटर दूध मिलता', विपक्ष पर I.N.D.I.A नाम को लेकर बरसे पीएम मोदी

PM Modi In Rajkot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को दो बड़े राज्यों का दौरा किया। पहले वो राजस्थान गए फिर अपने गृह राज्य गुजरात। गुजरात के राजकोट में पीएम मोदी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और निरीक्षण किया। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ दिखे। इसके पहले पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर में कई सौगात दीं। PM किसान योजना की 14वीं किस्त भी यहीं से जारी की गई। गुजरात में पीएम मोदी 860 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपने 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई और विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने अभी-अभी विपक्षी पार्टियों द्वारा रखे गए गंठबंधन के नाम INDIA पर भी जमकर निशाना साधा और साथ में ये भी कहा की अगर अभी हमारी सरकार नहीं होती तो देश में महंगाई अपरंपार होती और एक लीटर दूध की कीमत 300 रुपए पहुंच चुकी होती।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.