नई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 09:00:05 pm
Prabhanshu Ranjan
PM Modi Inaugurate BJP Residential Complex: पीएम मोदी ने आज शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के सामने बीजेपी के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी की जर्नी के साथ-साथ विपक्ष पर भी हमला किया।
pm modi Inaugurate BJP Residential Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के सामने बीजेपी के आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। यह परिसर भाजपा के पदाधिकारियों के निवास के लिए बनाया गया है। इस परिसर के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भाजपा की खूबियों के साथ-साथ विपक्ष पर भी हमला बोला। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय के विस्तार की देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 2018 में मैं कार्यालय का लोकार्पण करने आया था, तो मैंने कहा था कि इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है।