नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 04:39:39 pm
Shaitan Prajapat
PM Modi Meets Nepal PM : नेपाल के पीएम से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को हिमालय की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। और सीमा मुद्दे सहित सभी मामलों को इसी भावना के साथ हल करने की पूरी कोशिश करेंगे।
pm modi Meets Nepal PM : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड 4 दिन के दौरे पर भारत आए हैं। इस दौरे का उद्देश्य भारत और नेपाल के दोस्ती संबंधों को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में नेपाल के पीएम प्रचंड से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों के साथ-साथ द्विपक्षीय रिश्तों और बुनियादी ढांचे के विकास सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। बातचीत के बाद पीएम मोदी ने नेपाल के साथ भारत के संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का आमंत्रण दिया है। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द नेपाल का दौरा आएंगे।