scriptपीएम मोदी ने की देश के प्रमुख वैक्सीन निर्माताओं संग मुलाकात, वैक्सीन रिसर्च को लेकर कही बड़ी बात | PM Modi meets top Indian Covid Vaccine manufacturers on 100 Crore doses milestone | Patrika News

पीएम मोदी ने की देश के प्रमुख वैक्सीन निर्माताओं संग मुलाकात, वैक्सीन रिसर्च को लेकर कही बड़ी बात

locationनई दिल्लीPublished: Oct 23, 2021 06:59:51 pm

इस सप्ताह की शुरुआत में भारत ने कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ 100 करोड़ वैक्सीन खुराक देने का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया, जिसमें 70% से अधिक आबादी को कम से कम पहली खुराक मिली। इस सिलसिले में पीएम मोदी ने शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन निर्माताओं से मुलाकात की।

PM Modi meets top Indian Covid Vaccine manufacturers on 100 Crore doses milestone

PM Modi meets top Indian Covid Vaccine manufacturers on 100 Crore doses milestone

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक देने की अहम उपलब्धि हासिल करने के मौके पर एक बैठक आयोजित की। इस दौरान पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई), भारत बायोटेक, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, जायडस कैडिला, बायोलॉजिकल ई, जेनोवा बायोफार्मा और पैनेशिया बायोटेक के प्रतिनिधियों सहित सात वैक्सीन निर्माताओं के साथ चर्चा की।
पीएम मोदी ने एसआईआई के अदार पूनावाला सहित प्रतिनिधियों के साथ वैक्सीन रिसर्च को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अब तक के अनुभवों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी बैठक में उपस्थित थे।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बैठक के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला ने कहा, “प्रधानमंत्री इस तरह से आए कि सभी को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया … अगर वह यह नहीं करते … और स्वास्थ्य मंत्रालय चला रहा होता, तो अब तक भारत एक अरब खुराक नहीं बना पाता।
बीते 21 अक्टूबर को भारत ने अपने कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया और देश की कुल वैक्सीन खुराक 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। इसके परिणामस्वरूप देश के विभिन्न हिस्सों में जश्न मनाया गया।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि इस बीच, भारत में 31% या लगभग 93 करोड़ वयस्कों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक दी गई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 68,48,417 वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत के शनिवार सुबह 7 बजे तक COVID-19 टीकाकरण कवरेज 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर 101.30 करोड़ (1,01,30,28,411) तक पहुंच गया है। इसमें 75% से अधिक पात्र आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है।
वहीं, कोविन डैशबोर्ड के मुताबिक खबर लिखे जाने तक देश में कुल 1,02,07,12,927 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। इनमें 71,69,81,915 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक जबकि 30,37,31,012 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। भारत में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक सबसे ज्यादा कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई हैं। देश में अब तक 89,93,34,537 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन का डोज दिया गया है, जबकि 11,61,39,640 लोगों को कोवैक्सिन की खुराक दी गई है।
देश में कोरोना टीकाकरण के लिए कुल 87,513 केंद्र काम कर रहे हैं। इनमें 84,553 सरकारी केंद्र जबकि 2,960 निजी केंद्र शामिल हैं। जबकि अब तक कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए देश में 77,73,26,904 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 47,09,61,579 व्यक्ति 18-44 आयुवर्ग के जबकि 30,63,65,325 व्यक्ति 45 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो