राजस्थान का मौसम बदल चुका है: गहलोत सरकार जीरो नंबर पाने की हकदार, जयपुर में PM ने दी गारंटी
Published: Sep 25, 2023 05:37:03 pm
PM Modi in Jaipur: सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और उस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
साल के अंत में राजस्थान सहित देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इन पांचों राज्यों में राजस्थान ही एकमात्र राज्य है, जहां हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है। ऐसे में भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से राजस्थान को छीन कर जोर का झटका देना चाहती है। ऐेसे में पार्टी ने राज्य में चुनाव की कमान खुद संभाल रखा है। पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं।