नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2023 02:08:45 pm
Shivam Shukla
प्रधानमंत्री मोदी आज बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 4 अमृत स्तंभों को और मजबूत करने की बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झारखंड दौरे पर हैं। उन्होंने आज बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव उलिहातू पहुंचकर उनकी मूर्ति पर मालार्पण कर उन्हें याद किया। बिरसा मुंडा के गांव का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले देश के पीएम है। इस दौरान उन्होंने खूंटी जिले में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही उन्होंने 'पीएम जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान की शुरुआत की।