scriptPM Modi’s 71st Birthday: राष्ट्रपति से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने दी बधाई, जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा | PM Modi's 71st Birthday President Ramnath Kovind to Rahul Gandhi Many leaders Congratulated him | Patrika News

PM Modi’s 71st Birthday: राष्ट्रपति से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने दी बधाई, जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा

Published: Sep 17, 2021 11:13:13 am

PM Modi’s 71st Birthday पर राष्ट्रपति से लेकर करीबी अमित शाह तक तो विरोधी राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके 71वें जन्मदिन पर दी बधाई, BJP ने शुरू किया सेवा और समर्पण अभियान

PM Modi's 71st Birthday

PM Modi’s 71st Birthday

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi’s 71st Birthday ) का आज 71वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी इसे भव्य आयोजन के रूप में मना रही है। बीजेपी ( BJP ) की ओर से सेवा से समर्पण कैंपेन चलाया जा रहा है। यही नहीं पीएम मोदी ( PM Modi ) के जन्मदिन पर कोरोना काल में देशभर में मेगा वैक्सीनेशन का अभियान भी चलाया जा रहा है।
पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( Ramnath Kovind ), अमित शाह ( Amit Shah ) से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने भी अपने अंदाज में पीएम मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ेँः PM Modi’s 71st birthday: अंतिम छोर के व्यक्ति का कल्याण ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
राष्ट्रपति ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें।’
https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw
अमित शाह ने सिलसिलेवार किए कई पोस्ट
केंद्रीय गृहमंत्री और पीएम मोदी के करीबी अमित शाह ने भी उनके जन्मदिन पर अपने अंदाज में बधाई दी। शाह ने एक के बाद एक चार ट्वीट पोस्ट किए। उन्होंने लिखा- ‘देश के सर्वप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।’

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशकों से अपने अधिकारों से वंचित करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हें समाज में गरिमामयी जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को यह दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है।’
मोदी जी के संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई ऊर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।

शाह ने की अपील
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह ने खास अपील की, उन्होंने लिखा- मोदी जी के जीवन का क्षण-क्षण गरीबों, किसानों व वंचितों की सेवा में समर्पित है। मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि आप मोदी जी के जन्मदिवस पर @BJP4India के #SevaSamarpan के अंतर्गत सेवा कार्यों में भाग लें और साथ ही भाजपा सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1438707539135406085?ref_src=twsrc%5Etfw
राहुल गांधी ने इस अंदाज में दी बधाई
आमतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी। हालांकि राहुल गांधी ने ज्यादा कुछ नहीं लिखा। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “Happy birthday, Modi ji.”
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
अरविंद केजरीवाल ने की लंबी उम्र की कामना
पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उन्हें बधाई दी। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री . को जन्मदिन की बधाई, मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1438668816444059650?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ेंः PM Modi Birthday- मां हीराबेन ने मोदी को खिलाई मिठाई, बनाई विशाल रंगोली

बंगाल के राज्यपाल ने किया पौध रोपण
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर राजभवन में पौध रोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘पीएम को जन्मदिन की बधाई और इस उपलक्ष्य में पहले के भांति राजभवन में जिस उम्र में उन्होंने पदार्पण किया है उतने पेड़ लगाएं जा रहे हैं।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो