नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 10:27:42 am
Shaitan Prajapat
Karnataka Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य कर्नाटक की यात्रा करने जा रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री अलग-अलग आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बीजेपी की ओर से अयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मेडिकल इंस्टीट्यूट और बेंगलुरु मेट्रो की लाइन का उद्घाटन करेंगे।
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता एक के बाद एक चुनावी राज्य का दौरा कर रहै है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक का दौरा करने जा रहे है। पीएम मोदी अपने कर्नाटक दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर आज कर्नाटक पहुंच रहे हैं। विजय संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित एक मेगा रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे।