नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 05:38:45 pm
Paritosh Shahi
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को दरकिनार कर आज गुरुवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे।
देश की राजनीति में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इनदिनों हॉट टॉपिक बने हुए हैं। उनके द्वारा दिया गया हर बयान सुर्ख़ियों में छा जाता है। आज अरविंद ईडी के समन को दरकिनार कर मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। अपने भासहं के दौरान सीएम ने कहा, "हो सकता है कि चुनाव नतीजों तक वह जेल में रहें। यह सरकार उनके शरीर को गिरफ्तार कर सकती है लेकिन सोच को नहीं।" उधर, पीएम मोदी भी आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और यहां उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका ऐक्शन जारी रहेगा। भले ही उन्हें कोई आदमी कितनी भी गालियां दे, लेकिन वह सख्त कार्रवाई करते रहेंगे।