नई दिल्लीPublished: Mar 26, 2023 12:53:19 pm
Shaitan Prajapat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 99वें एपिसोड के जरिए लोगों को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों से इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने अंगदान करने वाले कई लोगों से बात की और लोगों को इसके महत्व के बारे में बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का इस साल यह तीसरा एपिसोड है। देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात का ये साथ 99वें पायदान पर आ पहुंचा है। 30 अप्रैल को होने वाले 100वें एपिसोड को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। 100वें एपिसोड के लिए आप सभी के सुझाव का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने देश की बेटियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमारी बेटियां आज भारत और भारत के सपनों को ऊर्जा दे रही हैं।