नई दिल्लीPublished: Aug 10, 2023 07:09:45 pm
Prabhanshu Ranjan
PM Modi Speech on No Confidence Motion Debate: केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बहस के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अपना भाषण दिया। पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा के साथ-साथ देश के अन्य मु्द्दों पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी करारा हमला बोला। पढ़ें अविश्वास प्रस्ताव की बहस में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा-
pm modi Speech on No Confidence Motion Debate: मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिन से लोकसभा में बहस जारी है। आज इस बहस के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपना भाषण दिया। पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा के साथ-साथ देश के अन्य मु्द्दों पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी करारा हमला बोला। उल्लेखनीय हो कि अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में मंगलवार से तीखी बहस जारी है।
बुधवार को कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई। हिंदुस्तान में भारत माता की हत्या की गई।
राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया था। अब सबसे अंत में पीएम मोदी का भाषण जारी है। पढ़ें अविश्वास प्रस्ताव की बहस में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा-